रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ी में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दलित परिवार का आरोप है कि 12 साल के अंशु अहिरवार ने गांव के ही रामा शुक्ला के दुकान में सामान को छू लिया तो उसने जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट कर दी। गाली और मारपीट से आहत नाबालिग ने घर जाकर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस के द्वारा बयान नहीं लिखे गए और ना ही कार्रवाई की गई, जबकि बच्चे के शरीर में गंभीर चोट के निशान है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी कराने और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष संतोष रैदास, पूर्व विधायक आर डी प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग छत्रसाल चौक पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीएमपी अमन मिश्रा ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन और समझाइश देकर मामला शांत कराया। इसके बाद जाम खुला। मौके पर सिटी कोतवाली टीआई अरविंद दांगी, सिविल लाइन टीआई वाल्मीक चौबे, लवकुशनगर थाना प्रभारी सहित मौके पर भारी पुलिस बल तैनात थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H