सुशील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में हर्ष फायरिंग करने पर कार्रवाई के बाद भी मामले थम नहीं रहे हैं। हर्ष फायरिंग में कई लोगों की जान जाने के बाद भी लोग फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला अलीराजपुर जिले का है जहां हर्ष फायरिंग से 13 साल के एक नाबालिग की जान चली गई है। नाबालिग की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हर्ष फायरिंग से मौत की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाकर मामले को जांच में लिया है।
बड़ा हादसा टलाः सतना रेलवे जंक्शन में यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में टकराया इंजन, डिरेल हुई मालगाड़ी
दरअसल घटना नानपुर थाना क्षेत्र के तीती ग्राम की है, जहां शादी समारोह में डांस चल रहा था। इसी दौरान एक उत्साही युवक ने कट्टे से हर्ष फायर कर दिया। उन्होंने खुशी के माहौल में हर्ष फायरिंग की थी किंतु फायरिंग से 13 वर्षीय अजय की मौत के बाद खुशियां मातम में बदल गई। बताया जाता है कि शादी समारोह में डांस के दौरान पवन नामक युवक ने अवैध कट्टे से गोली चलाई थी। देर रात हुए हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी मुकेश कनसिया थाना प्रभारी नानपुर थाना ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें