योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिला अस्पताल (Morena District Hospital) में एक 17 साल की नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि, किशोरी सहित परिजनों को पता ही नहीं चला (Teenager Did not Even Know)। जब किशोरी के पेट में दर्द उठा और उसे अस्पताल लाया गया तो गैलरी में ही उसका प्रसव हो गया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, माताबसैया क्षेत्र की एक 17 साल की किशोरी को पेट में दर्द होने पर जिला अस्पताल लाया गया। जहां गैलरी में ही उसका प्रसव हो गया। जिसे मेटरनिटी वार्ड में भर्ती कराया गया। किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। जिसमें दोनों की हालत स्वस्थ्य बताई जा रही थी। नवजात को डाक्टरों ने एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया है।
गई भैंस जब्ती में… 5 भैंसों को उठाकर ले गई नगर निगम की टीम, ये रही वजह
बताया जाता है कि, पूर्व में परिजन बच्ची का अपने गांव में ही इलाज कराते रहे, लेकिन उसके पेट में दर्द बढ़ने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे प्रसव पीड़ा तेज हो गई और गैलरी में ही प्रसव हो गया। जिसके बाद डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची। महिला एसआइ इस मामले की जांच में जुट गई है कि नाबालिग किन परिस्थितियों में गर्भवती हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें