अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मासूम बच्चियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के अपहरण और दुराचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बच्ची को बरेली से दस्तयाब किया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी राहुल कोल निवासी जयसिंहनगर ने पहले उसका अपहरण किया और फिर दुराचार किया।
READ MORE: पति पर कार चढ़वाने वाली बेवफा पत्नी गिफ्तार: दो माह से चल रही थी फरार, पुलिस ने रखा था इतना इनाम
बहला-फुसलाकर नाबालिग भगा ले गया गया था आरोपी
गोहपारू पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़िता के परिजन ने 15 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय नातिन को 14 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया। रिपोर्ट के आधार पर थाना गोहपारू में अपराध दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 अप्रैल को अपह्रता बालिका को संदेही राहुल कोल, निवासी जयसिंहनगर, को बरेली स्थित उसके मामा के घर से दस्तयाब किया।
READ MORE: हैवानियत की हदें पार: काम के बहाने बुलाकर महिला से किया दुष्कर्म, घिनौनी करतूत के बाद आरोपी ने कुएं में फेंका
पूछताछ में पीड़िता ने बताई आपबीती
पूछताछ में बालिका ने खुलासा किया कि आरोपी राहुल कोल ने जुलाई 2024 में उसके साथ दुष्कर्म किया था, प्रकरण में बालिका के बयान और जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 64, 65(1) BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी राहुल कोल को 19 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय शहडोल में पेश किया गया। शहडोल जिले में इस तरह की बढ़ती घटनाएं समाज और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैं। बच्चियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें