कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के रांझी इलाके में नाबालिगों ने जमकर दहशत फैलाई है। बीच सड़क पर आधा दर्जन नाबालिकों ने बाप, बेटे पर कहर बरपाया है। बीच सड़क पर बाप बेटे पर ताबड़तोड़ हमला किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

रौब का ‘रील’ वायरलः पुलिसवाले दे रहे सलामी, थाना परिसर में हथियार लेकर घुसा और बनाया वीडियो

दरअसल सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हमला करते नजर आ रहे है। 5 मिनट तक बीच सड़क में नाबालिग दहशतगर्दी मचाते रहे। ईटा-पत्थर, बेल्ट लाठी डंडों से बाप और बेटे की पिटाई कर दी। घटना में बाप और बेटे दोनों घायल हुए है। इस दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। मारपीट में नाबालिग आरोपी विशाल राजपूत को भी चोट आई है।

बिजली कर्मी की पिटाईः ऑफिस में घुसकर 3 युवकों ने बेरहमी से बरसाए लट्ठ, पीट पीटकर किया अधमरा,

इसके पहले भी नाबालिग आरोपी दहशत मचा चुके हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल भी उठाए है। मामले में रांझी पुलिस ने FIR दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है। बताया जाता है कि एक नाबालिग आरोपी विशाल के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

MP में एआई से मानसिक बीमारियों का इलाज: कनाडा की कंपनी आरेंज न्यूरोसाइंसज और BMHRC के बीच समझौता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H