इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में बदमाश बेखौफ है। बदमाशों में कानून का डर नहीं है। इसको वायरल वीडियो से समझ सकते है। नर्मदापुरम जिले के ग्राम चंदबाड़ के आंगनबाड़ी भवन में बच्चों का टीकाकरण चल रहा उसी दौरान एक ग्रामीण शराब के नशे में आंगनवाड़ी में आया और डॉक्टर के साथ पूरी टीम को धमकाने लगा। उसके हाथ में कुल्हाड़ी भी थी जिसे वह लहराता रहा। पूरी टीम सहम गई लेकिन कुछ देर में वह शख्स डॉक्टर को धमकाते गाली देते हुए बाद में वहां से चला गया। घटना के बाद में सीएचओ ने डोलरिया थाने में लिखित में शिकायत की है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरसल आज चंदबाड़ आंगनबाड़ी भवन में टीकाकरण चल रहा था उसी दौरान गांव के बच्चों को टीका लगाया गया जा रहा था इस दौरान चंदवाड़ निवासी मधुसूदन इवने अपनी बच्ची को टीका लगवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र लाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीरियल से बच्चों को टीका लगा रही थी लेकिन ग्रामीण बच्ची को तुरंत टीका लगाने की बात पर अड़ गया और आंगनबाड़ी में गाली गलौज करने लगा। इसके बाद ग्रामीण नशे की हालत में घर गया और अपने साथ कुल्हाड़ी लाया और डॉक्टर के ऊपर कुल्हाड़ी उठाकर धमकी देने लगा ।डॉक्टर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश को लेकिन वह नहीं माना। डॉक्टर राकेश लिल्हारे ने डोलरिया थाने में घटना की शिकायत की है। डॉ. राकेश लिल्होरे

डॉ.राकेश लिल्होरे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H