इंदौर. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने राज्य शासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिले में वैक्सीन व कोरोना को लेकर दुष्प्रचार करने वाले इंस्टाग्राम के एक पोस्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार इंदौरी मीडिया नामक इंस्टाग्राम पेज पर वैक्सीन व कोरोना के संबंध में भ्रामक वीडियो पोस्ट किया गया था. इस इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह और आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने दिए थे. उनके निर्देश पर थाना तुकोगंज में एफआईआर दर्ज कर लिया है.