नीरज काकोटिया, बालाघाट। विधायक अनुभा मुंजारे ने अपने विधानसभा क्षेत्र बालाघाट के अंतर्गत निर्माण हो रहे नेवरगांव से छिंदलई ग्राम और वैनगंगा नदी के उच्च स्तरीय पुल के निर्माण स्थल तक बन रही सीसी रोड का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर घटिया कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है.

करीब 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग और उच्च स्तरीय पुल निर्माण की लागत लगभग साढ़े 19 करोड़ रुपए है. निर्माण कार्य को लेकर बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने 3 बार निरीक्षण कर चुकी हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उनके निरीक्षण में अनुपस्थित रह रहे. जिसको लेकर अनुभा मुंजारे ने आपत्ति जताते हुए कहा कि संबंधित निर्माण कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं. इसलिए उसकी गुणवत्ता सही हो, इसकी जिम्मेदारी हम सबकी बनती है.

इसे भी पढ़ें- किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन : व्हीलचेयर पर सोयाबीन को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे किसान, रखी ये मांग

विधायक ने कहा कि इसी के चलते वह निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रही हैं. लेकिन यहां पर निम्न स्तरीय कार्य कराया जा रहा है. जो सीसी निर्माण हो रहा है, वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है. पटरी भरने में मुरूम की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. जो सामग्री उपयोग किया जा रहा है. वह भी गुणवत्ता विहीन है. निर्माण कंपनी और अधिकारियों को बार-बार इस संदर्भ में हिदायत देने के बावजूद भी वे ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब वह इसी तरह के हालत रहे तो आगामी समय में इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करेंगीं और आवश्यकता होने पर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन और आंदोलन करेंगीं.

इसे भी पढ़ें- ‘सैफ अली’ मुंबई से गिरफ्तार: मंत्री के बेटे से की थी लाखों की ठगी, मुख्य आरोपी की तलाश जारी…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m