परेवज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक ने कैलाश विजयवर्गीय को फ्रॉड मंत्री बताया है। उन्होंने पुलिया बनाने का आश्वासन दिया था और नहीं बनाया। यह मेरी नहीं बल्कि जनता का अपमान है क्योंकि जनता ने मुझे विधायक चुना है। पूरी सत्ता कांग्रेस विधायक के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आश्वासन देकर वादे से मुकर गया मंत्री
वायरल वीडियो में जिले के पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को झूठा एवं फ्रॉड मंत्री बोलते देखे और सुने जा सकते है। वीडियो में विधायक कुशवाह बोल रहे है कि बेराड़ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 15 गोंदोलीपुरा पहुंच मार्ग के लिए नवीन पुलिया (पुल) बनाये जाने की मांग को लेकर मंत्री विजयवर्गीय से मिले थे। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था लेकिन पुलिया (पुल) नहीं बनवाया।
‘तेरे मेरे सपने’: इंदौर की सोनम और मेरठ की मुस्कान कांड के बाद MP में खुलेगा युवक युवती संवाद केंद्र
पुल बह जाने से एक युवक की हुई थी मौत
बता दें कि बेराड़ नगर पंचायत के वार्ड 15 के गोंदोलीपुरा पहुंच मार्ग की कच्ची पुलिया बीते रोज तेज बारिश में बह गया था। पुल बहने से एक युवक मौत हो गई थी। मौत के बाद जनता ने शासन प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन में पहुंचकर कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधा था।
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौतः गुस्साए लोगों ने कार में लगा दी आग, वाहन जलकर राख,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें