संजय विश्वकर्मा, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व कार्यालय के बाहर तीन दिनों से चल रहा विधायक मीना सिंह का धरना प्रदर्शन पार्क प्रबंधन से समझौते के बाद खत्म हुआ. गुरुवार की शाम विधायक और पार्क प्रबंधन के बीच बैठक हुई. जिसमें पार्क प्रबंधन ने एक माह के भीतर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के खिलाफ मानपुर से भाजपा विधायक मीना सिंह 1अक्टूबर से अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठी हुईं थीं. मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त हो चुका है. गुरुवार की शाम धरनास्थल पर पार्क के अधिकारी पहुंचे. जहां विधायक उनके समर्थकों ने अपनी मांगें रखी.

इसे भी पढ़ें- ‘एक-एक इंच जमीन अतिक्रमण मुक्त करेंगे’: मंत्री नरेंद्र शिवाजी बोले- सरकारी भूमि की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी…

जिसमें स्थानीय रोजगार, नई जिप्सियों को पर्यटन रोस्टर में शामिल करना, वन्य जीवों के हमले से घायलों और जनहानि के मामलों में त्वरित उपचार और मुआवजा जैसी कई मांगे थी. जिस पर पार्क के अधिकारियों ने सभी मांगो को पूरा करने के लिए एक माह का समय मांगा है.

इसे भी पढ़ें- एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान LNIPE का 10वां दीक्षांत समारोह कल: केंद्रीय खेल मंत्री होंगे शामिल, छात्रों को दी जाएगी उपाधि और गोल्ड मेडल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m