सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने मतदान और परिणाम दोनों की घोषणा कर दी है। आयोग ने कमान अपने हाथ में लेते हुए कार्रवाई करनी भी शुरू कर दी है। वहीं अब कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दो पत्र लिखे हैं जिसमें उन्होंने भाजपा विधायक पर कार्रवाई की मांग के साथ नरसिंहपुर जिले की कलेक्टर को हटाने की मांग की है। कांग्रेस ने विधायक पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। साथ ही कलेक्टर को भाजपा का करीबी बताकर ट्रांसफर करने की बात लिखी है। वहीं दूसरे पत्र में सेवानिवृत्त आईएफएस और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन CEO को पद से हटाने की मांग की है। कांग्रेस ने इन पर महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है।
दरअसल प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगाई गई है जिसके बाद चुनाव आयोग ही सर्वेसर्वा है। कोई भी बड़ा नेता या मंत्री प्रशासनिक कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। ऐसे समय में बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कहा कि विधानसभा चुनाव तक नरसिंहपुर जिले की कलेक्टर रिजु बाफना को जिले में ही पदस्थ रखने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो यह अस्वीकार होगा और जनविरोधी होगा।
कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत
इस मामले में कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर लिखा है कि रिजु बाफना बीजेपी की करीबी प्रतीत हो रही हैं। इसलिए उनका कहीं और स्थानांतरण कर दिया जाए। जिससे चुनाव स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके। वहीं कलेक्टर का स्थानांतरण रोकने के लिए पत्र लिखने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के तहत विधायक जालम सिंह पर कार्रवाई की जाए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन CEO को पद से हटाने कांग्रेस ने लिखा पत्र
कांग्रेस ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर सेवानिवृत्त आईएफएस और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन CEO ललित बेलवाल को पद से हटाने की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को पैसे बांट कर स्वयं सहायता समूहों को नियंत्रित करने के लिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक