परवेज खान, शिवपुरी। बीजेपी शासनकाल में इस कदर भ्रष्टाचार है, कि आमजनता से लेकर सत्ताधारी बीजेपी विधायक तक इससे अछूते नहीं है। शुक्रवार को शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए खुद को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने असहाय बताया। उनका कहना था कि शिवपुरी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को वह विधानसभा में उठाएंगे और वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। विधायक के अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखे तेवरों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार के मामलों में विधायक की भी सुनवाई नहीं हो रही है।

विजय शाह ने इस्तीफा देने से किया साफ इनकार ! अभी मंत्री बने रहेंगे, पार्टी की ओर से भेजा गया था संदेश

विधायक देवेंद्र जैन ने बताया कि मेरे इन दो शब्दों से ही आप नगर पालिका के हालातों को समझ सकते है। शिवपुरी में नगर पालिका नहीं बल्कि नरक पालिका स्थापित है। यहां कोई काम सही से नहीं हो रहा और नगर पालिका मेरे कंट्रोल से बाहर है। इतना ही नहीं विधायक ने खनिज विभाग, राजस्व, फूड से लेकर पोषण आहार केन्द्र को भी आड़ेहाथों लेते हुए बताया कि इन सभी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। जब विधायक से पूछा गया कि इस भ्रष्टाचार के पीछे किस नेता का संरक्षण है तो वह यू टर्न लेते हुए बोले कि भाजपा सरकार में कोई नेता नहीं है जो कि इन अधिकारियों को संरक्षण दें, लेकिन फिर भी यह अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H