शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश में प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में विधायक का दर्द छलक आया। विधायक अमर सिंह यादव ने प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा डिलीवरी के नाम पर लिए जा रहे पैसे का मुद्दा उठाया। राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव व खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी ने प्रभारी मंत्री चेतन कश्यप के सामने अधिकारियों पर जमकर आग बाबूला हुए। मंत्री के सामने ही जमकर भड़ास निकाली।

इस्कॉन व स्कूल शिक्षा विभाग का गीता महोत्सवः देश में पहली बार गीता पर आधारित प्रतियोगिता MP में होगी,

मंत्री से बोले विधायक-बिना पैसे के सरकारी जिला अस्पताल में डिलीवरी नहीं होती है। डिलीवरी के नाम पर पैसे लेने की खबरों के बंच को लहराकर विधायक बोले- इतनी खबरों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पैसे लेने वाले डॉक्टरों को सस्पेंड कर तत्काल यहां से हटाने की मांग की। विधायक अमर सिंह यादव बोले मीडिया पैसे लेने वाले डॉक्टरों की खबर लगाती है तो ये लोग उनके खिलाफ ही आवेदन दे देते है। बका दें कि लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) ने भी डिलीवरी के नाम पर पैसे लेने की खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशन किया था।

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने महावत पर किया हमलाः पैर में घुसाया दांत, किसी तरह बची जान,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m