चंकी बाजपेयी, इंदौर। मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बात करना नाबालिग को भारी पड़ गया। मोबाइल में विस्फोट होने से नाबालिग की जान चली गई है। 14 वर्ष की बच्ची के साथ यह हादसा हुआ है। नाबालिग गर्मी छुट्टी में अपने मामा के घर आई थी, जहां यह हादसा हुआ है।

‘बॉम्बे अस्पताल को बस से उड़ा देंगे’, हॉस्पिटल के Email में आया धमकी भरा पत्र, मची खलबली…

सांवेर एसडीओपी प्रशांत सिंह ने बताया कि उर्वशी चौधरी उम्र 14 वर्ष निवासी सिमरोटा गांव सांवेर की रहने वाली बच्ची के साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। वह पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मां के यहां गई थी और फिर उसके बाद में वह गौतमपुरा में रहने वाली अपने मामा घर गई। यहां पर मोबाइल चार्जिंग में लगाते वक्त अचानक से एक शॉर्ट सर्किट हुआ और मोबाइल में विस्फोट हो गया, जिसके कारण उसके चेहरे पर और शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोट आई थी। घर में मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मोबाइल में किस कारण से विस्फोट हुआ इसकी जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H