राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 125 वें संस्करण का आज प्रसारण हुआ। देश सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने उनकी बात सुनी। मन की बात सुनने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है।

उन्होंने X पर लिखा- अपने ऊर्जादायी वचनों से देश की सामूहिक चेतना को राष्ट्रनिर्माण हेतु जागृत करने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कार्यक्रम “मन की बात” के 125वें संस्करण का आज मुरैना में श्रवण किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित प्रथम Khelo India Water Sports Festival में पहला स्थान प्राप्त करने वाली मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देना।

फुटबॉल खिलाड़ियों की सराहना

अपने कार्यक्रम में शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर देश के अन्य फुटबॉल प्रेमियों को शहडोल जाने के लिए प्रेरित करना, हम सभी मध्यप्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों की सराहना की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H