राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर मोहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े का मुद्दा प्रमुख रहा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जिलों के भ्रमण पर रहेंगे। उनका हेलिकॉप्टर कहीं भी अचानक उतरेगा और सेवा पर्व कार्यक्रमों में शामिल होकर समीक्षा करेंगे।

नगरीय निकायों की चुनाव व्यवस्था में बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाला यह सेवा पर्व गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान राज्य सरकार जनहितकारी योजनाओं क्रियान्वयन और आम नागरिकों तक सेवाओं का सुगम प्रदाय सुनिश्चित करेगी। इसी के साथ सरकार नगरीय निकायों की चुनाव व्यवस्था में बदलाव किया है। नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों को बार-बार अविश्वास प्रस्तावों से बचाने के लिए उनके प्रत्यक्ष चुनाव की व्यवस्था लागू की जाएगी।

पूर्व सांसद की जमीन का कागजों में सौदाः 14 हजार स्क्वायर फीट जमीन को फर्जी तरीके से बेचा, डिप्टी रजिस्ट्रार

स्क्रैब करने वाली संस्था को सुविधा का लाभ

इसके लिए सरकार नगर पालिका अधिनियम की धारा 47 में संशोधन करने के लिए अध्यादेश के माध्यम से संशोधन करेगी। नगरीय विकास विभाग ने इसका प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा था जिसे आज स्वीकृति मिली है। इसी के साथ क्योंकि बीएस -1 और बीएस -2 गाड़ियां काफी प्रदूषण पैदा करती हैं। इसके लिए स्क्रैब करने वाली संस्था को भी इंडस्ट्री में दी जाने वाली सुविधा का लाभ दिया जाएगा। जो व्यक्ति स्क्रैब करेगा। उसको नई गाड़ी खरीदने पर मोटर रियायत में 50% की छूट मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H