राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. 20 मई को मोहन कैबिनट की बैठक इंदौर के राजवाड़ा में होगी. यह मीटिंग लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर और महाराज मल्हार राव होल्कर की स्मृति में होगी. यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी दिन देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्म जयंती वर्ष का समापन होगा. साथ ही इसी दिन उनकी विवाह वर्षगांठ भी है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की स्मृति में 20 मई को मंत्रि-परिषद की बैठक इंदौर के राजवाड़ा में होगी. इसमें होल्कर साम्राज्य की स्थापना करने वाले महाराज मल्हार राव होल्कर का भी स्मरण किया जाएगा. देवी अहिल्या बाई होल्कर के 300वें जन्म जयंती वर्ष का समापन 20 मई को हो रहा है. यह सुखद संयोग है कि 20 मई को ही लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर विवाह वर्षगांठ भी होती है.
इसे भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार: ट्रांसफर पॉलिसी को मिली मंजूरी, पराली जलाने पर किसानों की रुक जाएगी किसान सम्मान निधि, कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
सीएम डॉ. मोहनने कहा कि अगली बैठक में जिला विकास सलाहकार समिति का प्रस्ताव लाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय एक लाख लोगों को विकास गतिविधियों से जोड़ते हुए विकास में सहभागिता के आधार का विस्तार किया जाए. इस उद्देश्य से जिला विकास समिति की कल्पना की गई है.
इसे भी पढ़ें- सीएम डॉ मोहन ने बाबा साहेब को किया याद: भीमराव अंबेडकर को बताया भारत की आत्मा, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर बोला तीखा हमला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें