शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार आगामी दो सालों में 15 हजार जवानों के भर्ती करेगी। इसके तहत इस साल में 7500 पुलिसकर्मियों का चयन किया जाएगा। वहीं इसके अलावा सब इंस्पेक्टर के खाली पड़े 400 पद भी भरे जाएंगे। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। 

इस वजह से लगेगा दो साल का वक्त 

पुलिस भर्ती प्रक्रिया में करीब दो साल से ज्यादा का समय लग सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक साल का वक्त भर्ती निकालने से लेकर पूरी चयन प्रक्रिया में और फिर उसके बाद चयनित हुए जवानों के पुलिस की ओर से एक साल का प्रशिक्षण दिया जाता है। 

सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों की अब खैर नहींः ऐसे लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई, नियमों में किया बदलाव

वहीं सरकार की कोशिश है कि 2028 सिंहस्थ से पहले पुलिस के खाली पदों को भर दिया जाए, क्योंकि सिंहस्थ के समय भारी सुरक्षा बल की जरूरत पड़ेगी। 2016 में करीब 30 हजार जवान तैनात किया गए थे, इस बार और ज्यादा पुलिस जवान की जरूरत सरकार को होगी। प्रदेश में फ़िलहाल 16000 पद खाली है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m