कमल वर्मा, ग्वालियर। मामा के घर आई 24 साल की युवती के साथ युवक ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। आरोपी ने युवती की दो बार सगाई भी तुड़वा दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

MP फिर शर्मसार: आदिवासी महिला से कट्टे की नोंक पर दुष्कर्म, पीड़िता बोली- होटल मालिक झोपड़े में घुसा और

दरअसल ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना पुलिस से युवती ने शिकायत में बताया कि वह पिछोर की रहने वाली और चार साल पहले महलगांव स्थित मामा के घर आई थी। 12 मार्च 2021 में पड़ोस में रहने वाला युवक सोहेल खान उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ कर उसके अश्लील फोटो- वीडियो बना लिए थे। सोहेल ने उसे धमकी दी की यदि किसी को कुछ बताया तो मार देगा। सालभर पहले जब युवती की सगाई हुई, तो आरोपी सोहेल ने 20 मार्च 2023 को अश्लील फोटो- वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए, जिससे रिश्ता टूट गया। इसी साल युवती की सगाई दोबारा हुई, तो आरोपी ने 30 जनवरी को उसके मंगेतर को अश्लील फोटो- वीडियो भेज दिए, जिससे ये सगाई भी टूट गई। जिससे परेशान पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।

जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीपीएड की छात्रा से छेड़छाड़ः मार्कशीट लेने के दौरान कर्मचारी ने की गलत हरकत, FIR

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H