भोपाल। मध्यप्रदेश में रोज कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना की लहर तबाही मचा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 12 हजार 897 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 79 लोगों की मौतें हुई हैं.
प्रदेश में कुल 74 हजार 558 एक्टिव केस हैं. अबतक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 लाख 20 हजार 977 हैं. जबकि 3 लाख 41 हजार 783 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में 4 हजार 636 मौतों का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- सीएम शिवराज का कुछ राज्यों पर ऑक्सीजन टैंकर रोकने आरोप, कहा- यह अनुचित और अपराध है
प्रदेश के चार बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 1698 नए मरीज, 7 की मौत, भोपाल में 1703 नए मरीज, 5 की मौत, ग्वालियर में 1157 नए मरीज, 4 की मौत जबकि जबलपुर में 877 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 7 लोगों की मौत हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- सेना की मदद से कोरोना की जंग लड़ेगी यहां की सरकार, जाने क्या है प्लान
छोटे जिलों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
प्रदेश के इन बड़े शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ ही रहा है, वहीं छोटे जिलों में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. छोटे जिलों में टीकमगढ़ में 253, पन्ना में 237, शहडोल में 235, मंडला में 245, कटनी में 243, बैतूल में 235, राजगढ़ में 267 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. ये ऐसे जिले हैं जहां रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. छोटे जिलों में सबसे ज्यादा मौतें उमरिया में 4 हुई हैं. जबकि शहडोल में 3 विदिशा में 5 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं.
देखें जिलेवार आंकड़ें-
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें