योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर 59 बंदूकधारियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. यह कार्रवाई कलेक्टर ने की है. वहीं इस कार्रवाई के बाद अन्य बंदूकधारियों हड़कंप मच गया है.
बता दें कि बिजली कंपनी की अनुशंसा पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने गुरुवार को 59 बकायदारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. जिले में बिजली कंपनी का 1700 करोड़ रुपये बकाया है. 5 हजार से ज्यादा ऐसे बकायदार हैं, जिनके शस्त्र लाइसेंस हैं और बिजली का बिल नहीं चुका रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- निजी स्कूलों पर चलेगा प्रशासन का हंटर! कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश, इन नियमों में हुआ बदलाव
बिजली कंपनी ने लगभग 1050 शस्त्रधारियों की सूची कलेक्टर को भेजी थी, जिन पर बिजली बिल का 50 हजार से लेकर दो लाख या इससे भी ज्यादा बकाया है. इनमें से कई बंदूकधारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिल वसूलने गई बिजली कंपनी की टीम को बंदूक दिखाकर भगा दिया था. इसीलिए पहले चरण में कलेक्टर ने 59 बकायदारों के कंधे से बंदूक उतारी है. माना जा रहा है कि अन्य शस्त्रधारियों पर भी ऐसी कार्रवाई जल्द हो सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक