योगेश पाराशर, मुरैना। पुलिस लाइन में बने शस्त्रागार से 200 कारतूस चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिन शस्त्रागार से चोरी हुई है, वह एसएएफ के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मुरैना में एसएएफ 5वीं बटालियन का मुख्यालय है, इसके अलावा बटालियन 2 की एक कंपनी भी मुरैना में है. इन दोनों बटालियन के शस्त्रों को रखने के लिए पुलिस लाइन में दो अलग-अलग कमरे हैं. बटालियनों के शस्त्रागार की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था, इसलिए अज्ञात चोर ने दोनों शस्त्रागारों के ताले चटका दिए.

वारदात की जानकारी शनिवार सुबह लगी, जब 5वीं बटालियन का आर्मर पहुंचा. तब उसे ताले पर लगी पर्ची फटी हुई और ताला टूटा हुआ मिला. दोपहर तक पुलिस इस मामले को दबाती रही. पुलिस लाइन में मीडिया का प्रवेश भी बंद कर दिया. दोनों शस्त्रागार से थ्री नाट थ्री, एसएलआर रायफल और 9 एमएम पिस्टल के 200 कारतूस चोरी होने की पुष्टि पुलिस अफसर कर रहे हैं. इस चोरी ने भोपाल तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

फिंगर प्रिंट एसक्सपर्ट, स्निफर डॉग टीम अपने-अपने स्तर पर जांच में जुट गईं. देर शाम को आईजी सुशांत सक्सेना ने शस्त्रागारों का निरीक्षण किया. पुलिस अफसरों से पूरी घटना की जानकारी जुटाई. बताया जा रहा है कि इस मामले में शस्त्रागारों की सुरक्षा के लिए तैनात एक-चार के गार्ड पर कार्रवाई हो सकती है. मुरैना एएसपी गोपाल धाकड़ ने कहा कि आईजी साहब का जिला है, उनका भ्रमण तो चलता ही रहता है.

उन्होंने कहा कि मुरैना जिले को पांचवी और दूसरी बटालियन का बल स्वीकृत है, जिनके शस्त्रागार पुलिस लाइन में हैं. सुबह पता चला कि चोरी हुई है. शस्त्रागार से एसएलआर और 9 एमएम पिस्टल के 200 कारतूस चोरी हुए हैं. इस मामले में एफआईआर की जा रही है. चोरी की वारदात किसकी लापरवाही से हुई है, उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m