योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना ( Morena ) में सड़क हादसे (Road Accident) की बड़ी खबर सामने आई है। जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10 साल से एक ही जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाने की तैयारी, PHQ ने सभी आईजी और एसपी को जारी किया आदेश  

घटना सुमावली थाना क्षेत्र के बगियापुरा के पास की है। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से करह धाम मंदिर पर दर्शन कर भंडारा खाने जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए।

शिवाय अपहरण कांड मामला: कोर्ट ने मास्टरमाइंड चाचा-भतीजे को 4 दिन पुलिस रिमांड पर सौंपा, अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रॉली के नीचे दबे सभी घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इसके बाद 8 गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सभी घायल बिरुआ गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H