योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान खेत पर फायरिंग के साथ जमकर लाठी डंडे चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 29 जून की बताई जा रही है, जिसका वीडियो आज वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष के लोग हथियारों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर आते हैं और दूसरे पक्ष पर जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। 

खूनी संघर्ष में सात लोग हुए थे घायल 

वहीं वायरल वीडियो में दूसरा पक्ष भी ट्रैक्टर चालक पर लाठी डंडों से हमला करता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि बीते 29 जून को एक ही परिवार के पांच सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। खूनी संघर्ष में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनमें से दो लोगों को गोली भी लगी थी। सभी घायलों को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया था। 

साले की गोद ली बेटी के नाम करना चाहता था जमीन 

जानकारी के मुताबिक घटना नूराबाद थाना क्षेत्र के दोहरावली-जीवाराम का पुरा की है। जहां बड़ा भाई साले की गोद ली बेटी के नाम 19 बीघा जमीन करना चाहता था। इस पर चार भाइयों ने गोद ली बेटी के नाम होने वाली जमीन का विरोध किया था। नूराबाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H