योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश में मुरैना में कुत्ते पर गोबर फेंकने से नाराज दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. उन्होंने सड़क पर घसीट-घसीटकर महिला को पीटा, फिर लाठी-फरसे से जानलेवा हमला किया. बीच-बचाव में महिला के बच्चों को दबंगों ने बुरी तरह पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि यह पूरी घटना अंबाह थाना क्षेत्र के खरेंटा गांव की है. शुक्रवार की सुबह रामवरण माहौर का 12 वर्षीय बेटा संतोष माहौर गोबर फेंकने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पड़ोसी का कुत्ता उस पर भौंकने लगा. डरकर संतोष ने तसले में भरा गोबर कुत्ता पर ही फेंक दिया. इस बात पर अनिल तोमर, राजेश तोमर और उसके परिजनों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने लाठी-डंडे लेकर संतोष के घर पर धावा बोल दिया.
इसे भी पढ़ें- MP का अंधा सिस्टम! इंटरव्यू को बाद भी दिव्यांग को नहीं मिली नौकरी, भोपाल तक लगाई गुहार, ऐसे होगा ‘सबका साथ, सबका विकास’?
उन्होंने संतोष की मां अनीता को बाल पकड़कर घर से निकाला और सड़क पर घसीटते ले गए. इसका वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया वायरल हो रहा हैं. इधर, अनीता को बचाने उसकी बेटियां आईं तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की. अनीता ने विरोध किया तो दबंगों ने उस पर लाठी और फरसे से हमला कर घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- युवती ने मंदिर के गेट पर मारी लात, नाराज लोगों ने थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
अनीता की बेटियों को अंबाह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि गंभीर घायल अनीता को अंबाह से जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. मुरैना डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदौरिया ने बताया कि घायल महिला की शिकायत पर कुम्हेर सिंह तोमर, राजेश सिंह तोमर, अनिल तोमर, गबडू तोमर और प्रदीप सिसौदिया पर FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक