योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां विशेष वर्ग का युवक अपनी पहचान छुपाकर कोचिंग क्लास चलाता था। इसकी आड़ में वह लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था और हिडन कैमरे से इसका वीडियो बनाता था।

आरोपी के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। जिसे देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। पूरी घटना जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की है।

इसी कोचिंग सेंटर में लड़कियों को बनाता था शिकार

 ‘अभी इंसानियत’ नाम से चलाता था कंप्यूटर सेंटर 

दरअसल, आरोपी का नाम असलम खान है जो जीवाजीगंज में ‘अभी इंसानियत’ नाम से कंप्यूटर सेंटर चलाता था। आरोपी अपनी पहचान और नाम छिपाकर न सिर्फ सेंटर चला रहा था बल्कि छात्राओं के साथ गंदी हरकत कर उन्हें हिडन कैमरे में कैद करता। इस आरोपी को हिदूंवादी संगठनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

भिंड कलेक्टर कार्यालय से मिला प्रशस्ति पत्र

गद्दे में लेटकर छात्रा से अश्लील हरकत करते दिखा आरोपी 

आरोपी के कंप्यूटर सेंटर के कुछ सीसीटीवी फुटेज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता को मिले, जिनमें सेंटर संचालक जमीन पर बिछे गद्दे पर छात्रा के साथ लेटकर अश्लील हरकतें कर रहा है। दावा है कि ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें सेंटर संचालक ने अलग-अलग छात्राओं के साथ ऐसी गंदी हरकत की है। आरोपी किसी को अपना नाम अभी चौहान तो किसी को अभी राजपूत बताता था। पकड़े जाने पर पता चला कि आरोपी भिंड के गोरमी का निवासी है, जिसका सही नाम असलम खान है। 

खुद को बताता था महाकाल का भक्त 

आरोपी असलम खान अपनी पहचान छिपाने के लिए  खुद को महाकाल का भक्त बताता था। कोचिंग सेंटर पर भगवान शिव की तस्वीर लगा रखी थी, जिससे सभी उसे हिंदू समझें। कोचिंग सेंटर से पकड़कर थाने लाए हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने बताया कि कोचिंग सेंटर पर नोएडा तक से गाड़ियां आई है। 

कोचिंग सेंटर में बना रहा था मंदिर

हिंदू संगठन का आरोप- दूसरों को भेजता था अश्लील फोटो-वीडियो

असलम खान छात्राओं की आपत्तिनक फोटो-वीडियो किसी को भेजता है। यह किसी ऐसे संगठन से जुड़ा है जो हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते हैं। हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाए कि आरोपी ने लगभग 6 से ज्यादा लड़कियों के साथ गलत हरकत की है।

वहीं हिंदू संगठन के सदस्यों ने कंप्यूटर संचालक सहित एक सहयोगी को भी पकड़कर पुलिस को सौंपा है। इस मामले में देर रात तक पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस ने देर रात को कंप्यूटर सेंटर पर भी छानबीन की है।  

शिव जी को बताता था अपना गुरु

इस मामले में सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बताया, “पुलिस को सामाजिक संगठनों ने सूचना दी कि अभी इंसानियत कंप्यूटर सेंटर संचालक ने सेंटर पर हिडन कैमरे लगाए हैं। सेंटर पर छात्राओं से अश्लील हरकत करता है, उसके वीडियो बनाता है। उसका एक सहयोगी भी पकड़ा गया है। जांच कर रहे हैं कि कुल कितनी लड़कियों के साथ ऐसी हरकत हुई है। लव जेहाद इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि उसने किसी लड़की से शादी नहीं की है। पूरा सच पीड़िताओं के सामने आने के बाद ही आएगा।”

बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा

हिंदूवादी संगठन के सदस्य देवेंद्र मुदगल ने बताया, “यह लव जेहाद करने वाले लोग हैं। यह शिक्षक के नाम से गलत काम कर रहा था। अभी इंसानियत के नाम से कोचिंग सेंटर चलाता था। जहां लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है। इसके कुछ सहयोगी भी हैं। यह लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मेरठ व अन्य शहरों में भेजता था। अपना नाम अभी बताता है लेकिन असली नाम असलम खान है और संभवत: भिंड का रहने वाला है। यह अपने आप को शिवजी का भक्त और खुद को सबसे अलग बताता है। हो सकता है यह लड़कियों को बहला-फुसलाकर, डरा-धमकाकर अपने जाल में फंसाता हो। इसकी जांच हाेनी चाहिए। बड़ा रैकेट का खुलासा होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H