योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पेड़ पर प्रेमी युगल का शव फांसी की फंदे से लटका मिला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बिसंगपुर गांव की है. मंगलवार को गांव के बाहर नीम पर पेड़ पर राजाबाबू उर्फ आकाश कुशवाह और बसंती की लाश फांसी के फंदे पर लकटती मिली. मृतिका पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों का परिचय इंस्टाग्राम पर हुआ था, जो प्रेम-प्रसंग में बदला.
इसे भी पढ़ें- आदमखोर बाघ का आतंक खत्म: ट्रेंकुलाइज कर वन विभाग ने किया रेस्क्यू, दो दिन पहले किसान को बनाया था शिकार
करौली मंदिर में रचाई थी शादी
सागर जिले के माल्थाेन गांव की रहने वाली बसंती वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन अपने पति और बच्चों को छोड़कर बिसंगपुर प्रेमी राजाबाबू के साथ रहने आ गई थी. करीब ढाई महीने पहले बसंती का पति, ससुराल और मायके पक्ष के लोग मुरैना आए थे. इसके बाद बसंती उनके साथ चली गई थी. फिर कुछ दिन बाद वह वापस राजाबाबू के पास आ गई थी. इसके बाद दोनों ने राजस्थान के करौली मंदिर में शादी कर ली.
इसे भी पढ़ें- SP ऑफिस में 2 छोटे बच्चों के साथ पहुंची महिला ने खाया जहर: पति की प्रताड़ना से उठाया आत्मघाती कदम, जिला अस्पताल में भर्ती
घर से आधा किलोमीटर दूर मिला शव
इधर, मृतक के पिता का कहना है कि सागर में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. सोमवार की रात दोनों खाना खाने के बाद कमरे में सोने गए थे. लेकिन मंगलवार की सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर नीम के पेड़ पर दोनों का शव एक ही फंदे पर लटका मिला. हालांकि, अभी तक दोनों ने किन कारणों से सुसाइड किया है, इसका पता नहीं चला पाया है. पुलिस मर्ग कायम कर परिजनों ने पूछताछ में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें