योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भीम आर्मी की महापंचायत में उस वक्त बवाल मच गया, जब कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्व ने अंडे फेंक दिए. जिसके बाद कार्यकर्ताओं और बदमाशों में जमकर लात-घूंसे चले. इतना ही नहीं जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के साथ भी झूमा-झपटी भी हुई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दाऊजी गार्डन की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा पर विवाद मामले में महापंचायत आयोजित की गई थी. इस दौरान कुछ लोग अंडे फेंकने लगे. जिसके बाद धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया, जिला अध्यक्ष और संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के सामने हाइवे पर पहुंच गए और चक्काजाम कर नारेबाजी करने लगे. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल, पुलिस ने जिला अध्यक्ष के आवेदन पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ग्वालियर HC में अंबेडकर की प्रतिमा पर विवाद: जीतू पटवारी ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

ये है पूरा मामला
बता दें कि फरवरी में कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी. जिस पर चीफ जस्टिस ने मौखिक आदेश दिया था. 26 मार्च को प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ने कमेटी सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को कुछ समय के लिए स्थगित करने के सुझाव की जानकारी दी. इधर, अंबेडकर की प्रतिमा भी बनकर तैयार हो चुकी थी. लेकिन 10 मई को प्रस्तावित जगह पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने तिरंगा फहराया दिया. उधर 14 मई को मूर्ति को स्थापना के लिए हाईकोर्ट लाया गया, तो बार एसोसिएशन ने विवाद शुरू कर दिया. प्रतिमा विवाद को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और पोस्टर वॉर पर उतर आए थे. 17 मई को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई थी.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति विवाद मामलाः भीम आर्मी रैली में विवादित बयान का वीडियो वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें