गजेन्द्र तोमर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक नाबालिग ने तीन मंजिला मकान से कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह उसकी लाश देखकर परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि ‘फ्री फायर गेम’ की लत में उसने ऊंचाई से छलांग लगाई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
सुबह उठे परिजन तो मिली बेटे की लाश
दरअसल, मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के मकान बने हुए हैं। यहां मल्टी में निवासरत आदित्य नाम के युवक ने देर रात मकान से गिरकर मौत हो गई। परिजन को सुबह उस वक्त इसकी जानकारी हुई, जब बस्ती के लोग दूध लेने घर से निकले। शव देखने के बाद उन्होंने परिजन को सूचना दी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
नहीं मिला मोबाइल
बताया जा रहा है कि अतरसुमा निवासी आदित्य बैंगलोर में काम करता था। एक महीने पहले ही वह मुरैना आया था। किशोर की मौत फ्री फायर गेम खेलते समय होने की चर्चा है। मृतक का मोबाइल भी नहीं मिला है। लेकिन पिता ब्रजकिशोर ने बताया कि वह मोबाइल तो चलाता था। लेकिन छत से गिरने के बाद मोबाइल नहीं मिला है।
मोबाइल मिलने पर सामने आएगी सच्चाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवक ने तीसरी मंजिल से कूद गया। इस मामले में कई तरह की बात सामने आ रही है। मर्ग कायम कर लिया गया है। उसका मोबाइल मिलने के बाद सारे तथ्य सामने आएंगे। गेम खेलने से हादसे हुए हैं। काफी कम उम्र के बच्चे रहते हैं, जिन्हें टास्क दिया जाता है। 17 साल की उम्र को काफी परिपक्व माना जाता है। इसलिए इसमें जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक