योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक तेज रफ्तार थार वाहन ने धौलपुर एसडीएम की कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम सहित उनके छोटे भाई घायल हो गए है। वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। यह पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने थार वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
READ MORE: ये कैसा समाज? दलित दूल्हे को बग्गी पर बैठाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गाड़ी में भी की तोड़फोड़
जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एमएम हॉस्पिटल के पास एमएस रोड की है। धौलपुर एसडीएम ने कोतवाली थाने में थार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि थार वाहन की टक्कर से तीन से चार वाहन आपस में भिड़े है, जिससे वह छतिग्रस्त हो गए है। खास बात यह है कि थार वाहन पर आगे करणी सेना प्रदेश प्रभारी की प्लेट लगी हुई थी। वहीं हादसे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
READ MORE: हत्या या आत्महत्या: खेत के कुएं में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
मामले में मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि घटना बुधवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे के आसपास की है। जहां धौलपुर एसडीएम की गाड़ी को थार वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है। इसमें वाहन में टूट-फूट हुई है, इस पर मामला दर्ज कर थार वाहन को जब्त कर लिया गया है। वहीं गाड़ी के मालिक को तलब किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक