योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार को मुरैना क्षत्रिय महासभा ने बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. इसके जवाब में बुधवार को गुर्जर समाज ने भी सर्वसमाज की महापंचायत बुलाई. जिसके बाद बैरियर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई और कलेक्टर अंकित अस्थाना को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस नेता सत्यपाल सिकरवार क्षत्रिय महासभा की आढ़ में गुर्जर समाज और एसपी समीर सौरभ की छवि खराब करने और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का षड्यंत्र रच रहे है.

वहीं, जिस प्लांट को लेकर यह महापंचायतों, रैली और ज्ञापन का दौर शुरू हुआ, उस पर गुर्जर समाज के जनप्रितिनिधि और समाजसेवियों ने कहा कि साल 2013 में यह प्लांट सागौरियापुरा निवासी कोकसिंह से भरत सिंह, विजेंद्र, दिलीप, शैलेंद्र और पन्नालाल ने खरीदा. इस भूमि के पश्चिम की ओर महेश परमार और अन्य ने प्लाट खरीदे, लेकिन अब महेश परमार प्लांट को हाइवे किनारे की तरफ बताकर विवाद खड़ा कर रहा है. महेश परमार खुद खाली जमीनों पर अतिक्रमण करवाता है. जिस पर कई अपराध दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- फर्जी SDM गिरफ्तार: खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर छात्र को दिया नौकरी का झांसा, 70 हजार रुपए का लगाया चूना, कई दस्तावेज बरामद

उनका कहना है कि इस जमीन का सीमांकन और सर्वे एसएलआर की टीम दो बार कर चुकी है. फिर भी एक प्लांट की आड़ में पूरे गुर्जर समाज और कृषि मंत्री को बदनाम किया जा रहा है. ज्ञापन में कहा गया कि जमीन और प्लाटों की सही जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए. कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि प्लांट को लेकर दो पक्षों के विवाद में पूरे समाज पर उंगली उठाना संविधान विपरीत है. इस मामले की जल्द जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- उपनेता प्रतिपक्ष ने मेधावी छात्र को अपनी सैलरी से दी स्कूटी, कांग्रेस ने कहा- भाजपा सरकार छात्रों के साथ कर रही विश्वासघात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H