योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रिश्वत लेने के आरोप में कैलारस पटवारी ब्रजकिशोर त्यागी  को गिरफ्तार किया है। केमिकल लगे रिश्वत की रकम लेकर उसका सहयोगी मुंशी राजू श्रीवास मौ​के से भाग निकलने में सफल हो गया। शिकायतकर्ता डा. रोहित बादल ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की कि खुमानपुरा रोड पर कटी नहर के पास उसका एक भूखंड है। भूखंड का नामांतरण कराने के लिए कस्बा हल्का के पटवारी ब्रजकिशोर त्यागी से अनुरोध किया तो उन्होंने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसमें से 1 हजार रुपए अग्रिम प्राप्त कर लिए थे। बाकी के 4 हजार रुपए की मांग और की जा रही थी।

READ MORE: जमीनी विवाद में फायरिंग के बाद कलेक्टर का सख्त कदम, दो गांवों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित, धारा 144 लागू


 शिकायत का परीक्षण करने पर वह सही पाई गई। जिसके बाद मंगलवार को डीएसपी ​कविंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस की टीम रिश्वत मांग रहे पटवारी ब्रजकिशोर त्यागी को पकड़ने के लिए कैलारस तहसील कार्यालय पहुंची। टीम द्वारा रंगे गए नोट लेकर शिकायतकर्ता उन्हें देने के लिए तहसील कार्यालय में पटवारी के मुंशी राजू श्रीवास के पास पहुंचा और रुपए उसके हैंडओवर कर दिए। हालांकि रिश्वत के साथ लोकायुक्त टीम मुंशी को पकड़ पाती, इससे पहले ही वह मौके से फरार हो गया। 

READ MROE: पूर्व मंत्री के पोते को 2 साल की सजा: कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ कर तलवार लेकर घर के बाहर किया था हंगामा, कोर्ट ने लगाया इतना जुर्माना 

टीम ने पटवारी त्यागी को कस्टडी में लिया और उसे कार्रवाई के लिए थाने ले आई। लोकायुक्त पुलिस रुपए लेकर भागे मुंशी राजू श्रीवास को तलाशती रही लेकिन वह नहीं मिला। इस मामले में पटवारी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रिश्वत मांगने लेने और साक्ष्य नष्ट करने का प्रकरण दर्ज किया है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m