मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में जिस 3 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के लिए पति को छोड़ दिया। उसी प्रेमी ने कुछ महीनों बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला बानमोर थाना क्षेत्र का है।

मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार बाप-बेटे की सड़क हादसे में मौतः पीछे से आ रहे कंटेनर ने मारी टक्कर

सुनसान रास्ते में मिला था महिला का लहूलुहान शव

दरअसल, बीते दिनों बानमोर के भूरा डांडा गांव के पास जंगल में स्थित बाणगंगा मंदिर के सुनसान रास्ते में एक महिला का लहूलुहान शव मिला था। महिला का गला चाकू से कटा हुआ था। उसके माथे, गाल, गर्दन पर चाकू के घाव थे। शव के पास ज्वेलर्स का एक बटुआ मिला। उस पर दतिया, इंदरगढ़ के रमेशचंद सराफ रानीपुरा वालों का नाम लिखा है।

जैन तीर्थंकर पर वीडियो बनाने वाली फैमिली ने मांगी माफी, बोले- अनजाने में बन गई थी रील्स

महिला ने बताई बेटी के गुम होने की बात

पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई। इंदरगढ़-दतिया में उन्हें कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को इंदरगढ़ की एक बुजुर्ग महिला ग्वालियर के थाने में पहुंची। अपनी बेटी के गुम होने की बात कही। ग्वालियर पुलिस ने बाणगंगा के जंगल में मिले महिला के शव के फोटो दिखाए, तो बुजुर्ग महिला ने मृतका को बेटी बताया।

वन विभाग की टीम पर फिर पथरावः दो वनकर्मी चोटिल, दो वाहन क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन रेत माफिया ने ट्रैक्टर छुड़ाने का किया प्रयास

दूसरे युवक से महिला ने बनाए अवैध संबंध

जांच के दौरान पुलिस को मालूम चला कि मृतिका रचना कुशवाह की शादी दतिया के आशीष कुशवाह से हुई थी जिससे उनकी दो बेटी और एक बेटा है। कुछ साल पहले रचना के अवैध संबंध ग्वालियर के लक्ष्मीगंज में रहने वाले लखन कुशवाह से बन गए। जिसके बाद उसने पति को छोड़ दिया और बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ लिवइन में रहने लगी थी।

जिंदगी पर मौत भारी: सड़क हादसे में पति-पत्नी की गई जान, जानिए कैसे काल के गाल में समाए

प्रेमिका से परेशान होमर प्रेमी ने कर दी हत्या

पुलिस ने प्रेमी लखन की खोजबीन शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि रचना से लखन भी परेशान हो गया था। जिसके बाद उसने रचना की हत्या की योजना बनाई। शनिवार को घुमाने के बहाने रचना को बानमोर के जंगल में ले गया, जहां चाकू से उसकी हत्या कर दी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H