गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में फायरिंग घटना पर अब पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। आज अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से करीब 7 अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: विदेशी पर्यटकों ने भी सुनी PM मोदी के ‘मन की बात’: जमकर की तारीफ, जानिए स्पेनिश टूरिस्ट ने कहा क्या ?

दरअसल, नूराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात बदमाश एक कार से अवैध हथियारों की तस्करी करने जा रहे हैं। जिसकी जानकारी मिलने पर घेराबंदी कर बदमाशों को रोककर तलाशी ली गई। तस्करी के लिए जो तरीका आरोपी अपना रहे थे, उसे देखकर सभी के होश उड़ गए। 

यह भी पढ़ें: छतरपुर बुलडोजर एक्शन: कौन है हाजी शहजाद अली? जिसके महल पर चला मोहन सरकार का पीला पंजा, जानें पूरी कुंडली

चेकिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि बदमाश कार की सीट के नीचे अवैध हथियार छुपाकर तस्करी कर रहे थे। जब इस संबंध में उनसे जानकारी मांगी गई तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। पुलिस ने चारों बदमाशों समेत कार में रखे 7 अवैध हथियार भी जब्त किए हैं। इसमें 6 पिस्टल 32 बोर की और एक पिस्टल 9 एमएम की है। इसके साथ ही करीब 36 राउंड भी बरामद किए गए हैं। अवैध हथियारों की कुल कीमत 1 लाख 36 हजार रुपए बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक में फंसी सांसद: गाड़ी से उतरकर पैदल चलने पर हुईं मजबूर, इस तरह पहुंचीं बीजेपी कार्यालय, Video वायरल

मुरैना में बदमाशों की फायरिंग और लगातार रंगदारी की घटना के बाद पुलिस की यह पहली कार्रवाई देखने को मिली है। अब देखना होगा कि इसके बाद जिले में आए नए पुलिस अधीक्षक समीर सौरव आगे बदमाशों पर किस तरह की नकेल कस पाएंगे और किस तरह अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने में सफल होंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m