योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लूट के मामले में संदेही को पकड़ने गई जौरा पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दरअसल, जिस संदेही को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी, उसकी शादी आज सोमवार को ही होने वाली थी. इधर, बारात ले जाने की तैयारी चल रही थी, तभी पुलिस ने दूल्हे को पकड़ लिया. इससे आक्रोशित परिजन, रिश्तेदार, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

यह घटना जौरा थाना क्षेत्र के सिकरौदा ग्राम पंचायत के शंकरपुरा गांव की है. दो दिन पहले सबलगढ़ में एक व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंक कर 6 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस के शक की सुई शंकरपुरा के संदीप पुत्र भौंरू रावत पर टिक गई. इसके बाद सोमवार दोपहर पुलिस की तीन गाड़ियां संदीप को पकड़ने गई. जिस समय पुलिस पहुंची, तब संदीप की बारात ले जाने की तैयारी चल रही थी.

इसे भी पढ़ें- Morena में व्यापारी से दिनदहाड़े लूट: आंखों में मिर्ची डालकर लाखों रुपये ले भागे, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

महिलाओं ने भी किया पथराव

बारात सबलगढ़ के रुनघान खालसा गांव जा रही थी. पुलिसकर्मियाें ने दूल्हा बने संदीप को पकड़ लिया और ले जाने लगे. इसी बात पर परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण आक्रोशित हो गए, क्योंकि संदीप पर कोई अपराध भी दर्ज नहीं है. गुस्साई भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. महिलाओं ने भी पथराव कर पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया. स्थिति ये रही कि पुलिसकर्मियों को बचने के लिए छुपना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक निलंबित: छात्राओं के साथ गंदा काम, मुंह बंद रखने के लिए देता था अंडर गारमेंट, लिपस्टिक और पाउडर

मामले को दबाने में जुटे अफसर

पथराव और हंगामे में जौरा टीआई की निजी गाड़ी से लेकर थाने की एक बोलेरो और डायल 100 वाहन के शीशे फूट गए. पुलिस दूल्हा संदीप को थाने ले आई. इसके बाद थाने पर हंगामा हुआ. मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने संदीप को छोड़ दिया. इसके बाद जौरा से लेकर मुरैना तक के पुलिस अफसर मामले को दबाने में जुटे रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H