योगेश पाराशर, मुरैना। Illegal relationship with friend’s wife: मध्य प्रदेश के मुरैना से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने दोस्त की पत्नी को बहला-फुसलाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। सालों तक उसे पत्नी की तरह रखा। लेकिन अब महिला ने थाने पहुंचकर उसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

पति के दोस्त ने दिया शादी का झांसा

दरअसल, पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति से अक्सर उसका झगड़ा होता था। जिसका समझौता करवाने पति का दोस्त अमित यादव आता है। इस दौरान दोनों में अच्छी जान-पहचान हो गई। एक दिन अमित ने उससे कहा कि अगर उसकी पति से नहीं बन रही तो उसे छोड़ दे। जिसके बाद वह उसके साथ शादी कर लेगा।

होटल बुलाकर महिला के साथ बनाए संबंध

एक दिन अमित ने महिला को शिवाय होटल बुलाया, जहां उसके साथ यौन संबंध बनाए। इसके बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी और करीब 4 सालों तक अमित के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी। इस दौरान अमित ने उसे पत्नी की तरह रखा और संबंध बनाए।    

अमित ने कहा- तुम शादीशुदा हो

एक दिन महिला को पता चला कि अमित की शादी दूसरी जगह तय हो गई है। उसने अमित से फोन लगाया तो उसने कहा, “तुम शादीशुदा हो, तुमसे शादी नहीं कर सकता।” यह सुनते ही महिला खुद को ठगा महसूस करने लगी। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी अमित यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने बताया कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H