शब्बीर अहमद, मुरैना/भोपाल। मध्य प्रदेश का मुरैना जिला एक बार फिर पटाखों और बारूद के धमाकों से दहल उठा है। यहां कोतवाली थाना इलाके के राठौर कॉलोनी में एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें तीन मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए और दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल है। इसमें बच्चे भी शामिल है। जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
तेज विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे
जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद मकान में आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे मलबे में दब गए थे। तेज विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मोहल्ले वासियों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया।
पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने का काम जेसीबी के माध्यम से शुरू कर दिया था। मुरैना जिले में लगातार विस्फोट पटाखे की सामग्री से हो रहे हैं, लेकिन पटाखे बनाने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा नहीं कर पा रही है।
इससे पहले भी हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि, कुछ दिन पहले भी इस्लामपुर इलाके में तेज धमाका हुआ था, जिसमें मां और बेटी की मलबे में दबकर मौत हुई थी, उसके बावजूद भी पुलिस के अधिकारी पटाखे बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही हैं। पुलिस के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि, अभी जांच कर रहे हैं, इसमें जो तथ्य सामने आएंगे, तभी कुछ कहा जा सकेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m