योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरा खुर्द इलाके में शुक्रवार की रात पानी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पड़ोसियों ने युवक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान घर में रहने वाले सदस्य बाल-बाल बच पाए। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना में फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है।
READ MORE:‘अंधेरे’ में इस जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था! अस्पताल में बिजली गुल, जनरेटर होने के बाद भी टॉर्च से किया इलाज
जानकारी के अनुसार जौरा खुर्द पुराने सिविल लाइन थाने के पास निवासी अजय रजक का पड़ोस में रहने वाले सुमित रजक से पानी को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय अजय अपने घर के बाहर खड़ा था, आते ही आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए अजय पर फायर कर दिए। अजय घर के अंदर घुस गया। इसके बाद कई राउंड फायर घर की ओर किए। घर पर गोली लगने के निशान भी देखे जा सकते है, वहीं इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आ गया, जिसमें घर पर फायरिंग की जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया कि जौरा खुर्द पर पानी मोटर चलाने को लेकर विवाद हुआ था। चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें