योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनिया के भाई खां का पुरा गांव में दो दिन पहले बंटी भदौरिया और उसके भतीजे भोला भदौरिया की गोली मार हत्या कर दी गई। यह हत्या शराब की तस्करी के शक में हुई। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज किया था।आज पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपी पोरसा में आइस फेक्ट्री चलाता है, जो अवैध डीजल का काम भी करता है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सिहोनिया थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया ।

चाचा-भतीजे की कार को घेरकर की थी फायरिंग  

वारदात के दिन बंटी भदौरिया और भोला भदौरिया अपने साथियों के साथ अवैध शराब की तस्करी के शक में एक कार को पकड़ने गये थे। दोनों ही शराब ठेका का काम करते है। इसी बीच चाचा-भतीजे की कार को बदमाशों ने घेर लिया और फायरिंग कर दी। जिसमें बंटी और भोला की मौत हुई। इस मामले में पुलिस के पास एक सीसीटीवी फुटेज लगा। जिसमें कार दिखाई दी। अन्य फुटेज देखे तो उसमें कार पोरसा की पता चली। पुलिस ने पोरसा की आइस फेक्ट्री से कार को बरामद किया। वहीं इसके संचालक वीरू उर्फ वीरपाल शुक्ला और उसके साथी गोविंद खटीक को पकड़ लिया। दोनों ने ही कार से फायरिंग कर हत्या की थी। 

थाना प्रभारी निलंबित 

पुलिस के मुताबिक वीरू आइस फेक्ट्री के साथ अवैध डीजल का भी धंधा करता है। उस दिन कार में शराब नही डीजल ले जा रहा था। लेकिन बंटी और भोला ने शराब समझकर उन्हें घेर लिया। इसके बाद गाड़ी के कांच न खोलने पर तोड़फोड़ की और वीरू का गला पकड़ लिया। इसी बीच उसने फायर कर दिया। गोली बंटी के सीने में लगी। उसे देखने भोला आया तो दूसरी गोली भोला को मारी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने वीरू शुक्ला और गोविंद खटीक  को पकड़ लिया है। वहीं वारदात के बाद सिहोनिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर को निलंबित किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H