योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रशासन ने एक मंदिर को हटवा दिया जिसके बाद बवाल मच गया। एक महिला पर माता आ गई और। वह खुद को भगवान भोलेनाथ की पत्नी बताने लगी। उसने सड़क पर बैठकर हंगामा कर दिया। इस दौरान वह अपने शिव परिवार को वापस लाने की मांग करने लगी।

महिलाओं ने की मिट्ठी के शिवलिंग की स्थापना
दरअसल, दो दिन पहले महिलाओं ने वीआईपी रोड नए तहसील भवन के बाहर सड़क पर चबूतरा बनाकर शिव मंदिर स्थापित कर दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही प्रधासन ने देर रात चबूतरे समेत मंदिर को हटा दिया। जिसके बाद महिलाओं ने आज सुबह फिर चबूतरा बनाकर मिट्टी के शिवलिंग की स्थापना कर दी।

सीताराम धुन गाकर किया प्रदर्शन
शिव मंदिर को हटाने से आक्रोशित महिलाओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर दिया। मजीरा बजाकर महिलाएं सीताराम की धुन गाने लगी। इस आंदोलन की वजह से सड़क पर जाम लग गया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और सभी को समझाने की कोशिश की।
महिला बोली- मेरे शिव परिवार को वापस लाओ
प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बैठी एक महिला पर माता आ गई और वह खुद को भगवान भोलेनाथ की पत्नी बताने लगी। महिला ने कहा, “मेरे परिवार की चोरी हुई है। सरकार ने मेरे परिवार को रखा है। मेरे परिवार में मैं स्वयं, गणेश जी, कार्तिकेय जी, नंदी जी और मेरे पति भोलेनाथ हैं।”
SDM बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी जमीन पर नहीं बनेगा नया मंदिर
इस मामले में एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि “रात के अंधेरे में कुछ महिलाओं ने सरकारी जमीन पर चबूतरा बनाकर मूर्तियां रख दी थी। जिसके बाद उसे हटा दिया गया। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सरकारी जमीन पर कोई नया मंदिर स्थापित नहीं किया जा सकेगा। निगम आयुक्त को वे आवेदन दे सकते हैं कि उन्हें किसी पार्क या गौ शाला में मंदिर रखवाना है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें