योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक शराब पार्टी के साथ बंदूक से साथ हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो की पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि इस वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। 

शराब पार्टी और हर्ष फायरिंग का वीडियो हो रहा वायरल 

जानकारी के मुताबिक हर्ष फायरिंग और शराब पार्टी का वायरल वीडियो सबलगड़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में तीन युवक हाथ में शराब से भरे गिलास लेकर व कुछ युवक हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहें हैं। पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर पता लगाने में जुटी कि वायरल वीडियो कब और कहां का है। 

पुलिस की कार्रवाई के बाद नहीं ले रहे सबक 

मुरैना में हर्ष फायरिंग करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है, पुलिस ने इस तरह के वीडियो पर कार्रवाई भी की है। लेकिन बावजूद लोग सोशल मीडिया में वायरल होने के चक्कर में ऐसी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H