अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव में सोमवार दोपहर एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। तालाब में नहाने गई एक किशोरी गहरे पानी में डूबने लगी। बेटी की जान बचाने के लिए मां ने साहस दिखाते हुए तालाब में छलांग लगाई। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, तरनूम (मां) अपनी 13 वर्षीय बेटी आशिया खान और सहेलियों के साथ गांव के अमृत सरोवर तालाब में नहा रही थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। बेटी को संघर्ष करते देख मां तरनूम ने बिना सोचे-समझे पानी में छलांग लगा दी। तालाब में मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से तरनूम को बाहर निकाल लिया, लेकिन आशिया को बचाने में सफलता नहीं मिली।

अस्पताल में भी न बच सकी मां की जान
डूबने से बेहोश हुई तरनूम को तत्काल ग्रामीणों ने जयसिंह नगर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। दूसरी ओर, आशिया का शव पुलिस और ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला।
बेटी को बचाने मां ने दी कुर्बानी
गोहपारू पुलिस ने बताया कि आशिया, मझौली निवासी मुबारक की पुत्री थी। हाल ही में वह अपनी मां के साथ नानी के घर बरहा आई हुई थी। परिजनों का कहना है कि तरनूम ने बेटी को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। लेकिन किस्मत ने दोनों को छीन लिया। मां-बेटी की असमय मौत से पूरा गांव गमगीन है। परिवारजन बेसुध हैं और ग्रामीणों की आंखें नम हैं। हर कोई इस हादसे को मां के बलिदान के रूप में याद कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें