एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां राघोगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में 24 वर्षीय शिवानी लोधा और उनके 2 वर्षीय बेटे शिवाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में मृतिका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है और प्रशासन से न्याय की मांग की है।
READ MORE: शादीशुदा महिला से ‘इश्क’ फरमाना पड़ा महंगा: पति और भाई ने प्रेमी का किया ऐसा हाल, देखकर दहल उठेगा दिल
तीन साल पहले मृतिका की हुई थी शादी
शिवानी की शादी तीन साल पहले रामपुरिया गांव के रामेश्वर लोधा से हुई थी। शुरुआती एक साल तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में शिवानी के पिता के अनुसार, रामेश्वर शराब के नशे में उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा और दहेज की मांग करने लगा। इस अत्याचार में रामेश्वर के माता-पिता भी शामिल थे। लगातार प्रताड़ना झेलने के कारण शिवानी छह महीने तक अपने मायके में रही। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे समझा-बुझाकर फिर से घर ले आए। दो दिन पहले भी उसके साथ मारपीट हुई थी, जिससे परेशान होकर उसने पुलिस को सूचना दी थी। हालांकि, सास-ससुर के समझाने के बाद उसने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
READ MORE: राजधानी में पांच साल की बच्ची से हैवानियत: फ्रूटी पीने का लालच देकर युवक ने किया दुष्कर्म, अंडर कंस्ट्रक्शन मकान में दिया वारदात को अंजाम
मौत से पहले पिता से की थी बात
जानकारी के मुताबिक घटना से कुछ घंटे पहले शिवानी ने अपने पिता से फोन पर बातचीत की थी। उसने बताया था कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कुछ समय बाद जब पिता ने दोबारा फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। फिर अचानक खबर आई कि शिवानी और उसका बेटा जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जब परिजन वहां पहुंचे, तो दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी और नाती की हत्या ससुराल पक्ष ने की है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और उन्हें न्याय मिल सके। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें