संदीप शर्मा, विदिशा. कहते हैं न प्यार अंधा होता है, इसका जीता जागता उदाहरण एमपी में देखने को मिला है. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रहने वाली महिला विदिशा के एक शख्स को अपना दिल दे बैठी. जिसके दो बच्चे भी हैं. प्यार में पागल प्रेमिका अपने बच्चों के साथ विदिशा पहुंची और अपने प्रेमी से शादी रचाई.
त्रिपुरा ने आई रिंकी शाह की मानें तो वह प्रदीप जाटव से स्नैपचैट के माध्यम से चैटिंग करती थी. 4 दिन पहले बच्चों के साथ त्रिपुरा से लंबा सफर तय कर वह विदिशा आई और आर्य समाज के मंदिर में प्रेमी प्रदीप के साथ शादी कर ली. वह अब प्रदीप के साथ ही रहना चाहती है.
फ्लाइट की टिकट के लिए बेची सोने की चेन
उसने बताया कि वह अगरतला से कलकत्ता तक फ्लाइट से आई. इसके लिए उसने सोने की चेन 18500 में बेच दिया और फ्लाइट का टिकट लिया. कलकत्ता से वह भोपाल आने वाली मालगाड़ी में बैठी और दो दिन का मालगाड़ी का सफर तय कर विदिशा पहुंची.
त्रिपुरा पहुंची विदिशा
त्रिपुरा से आई पुलिस यानी ASI अरुणिमा आचार्य ने बताया कि रिंकी के पति ने वहां रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी को कोई बहला फुसलाकर ले गया है. जब संपर्क किया तो वह विदिशा में थी और तस्दीक करने पर रिंकी का कहना है कि वह अपनी मर्जी से आई है और पति के साथ नहीं रहना चाहती. उसने दूसरी शादी कर ली है.
बड़ी बेटी को ले गया पहला पति
इधर, प्रेमी प्रदीप जाटव का कहना है कि हम लोग स्नैपचैट पर दोस्त थे. अब हमने शादी कर ली है और रिंकी के बच्चों के भी अपना लिया है. हालांकि, बड़ी बेटी को उसका पहला पति देवब्रत शाह अपने साथ त्रिपुरा ले गया. जबकि उसका दूसरा बच्चा रिंकी और प्रदीप के साथ है.
विदिशा महिला थाना पुलिस ने कही ये बात
विदिशा महिला थाने के ASI संजय नामदेव ने बताया कि कुछ दिन पहले रिंकी शाह थाने आई और उसने बताया कि वह त्रिपुरा की है और विदिशा के चिड़ौरिया गांव के प्रदीप जाटव से शादी कर ली है. वहीं त्रिपुरा पुलिस भी उसके पहले पति की रिपोर्ट पर विदिशा आई है. लेकिन उसने बयान दिया है कि वह अपनी मर्जी से आई है और प्रदीप जाटव के साथ ही रहना चाहती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें