चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मांगलिया चौकी के ग्रामीण अंचल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाली अन्नू नामक महिला ने अपने तीन छोटे बच्चों के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला ने बाजार से तीन पाव मिठाई खरीदी और उसमें जहरीला पदार्थ मिलाकर खुद भी खाया और अपने बच्चों को भी खिला दिया।
मिठाई खाने के बाद महिला और बच्चों की बिगड़ी तबीयत
घटना उस समय सामनेआई जब मिठाई खाने के बाद महिला और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने फौरन मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, महिला और तीनों बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पति के साथ खर्चे को लेकर हो रहा था विवाद
मांगलिया चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर ने बताया कि अन्नू के पति राकेश ड्राइवरी का काम करते हैं और अक्सर कई दिनों तक घर से बाहर रहते हैं। पति-पत्नी के बीच घर के खर्चे को लेकर आए दिन विवाद होता था। पड़ोसियों के मुताबिक, यह परिवार पिछले पांच साल से हाथ मैदान क्षेत्र में रह रहा है और मूल रूप से निमाड़ का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें