कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घर से कोचिंग के लिए निकली एक छात्रा ने किले से कूदकर अपनी जान दे दी थी। वहीं इस मामले में पुलिस की जांच के बाद अब चौंकाने वाली बातें निकलकर सामने आ रही है। बेटी के मौत के बाद पिता ने कहा कि कोई उसे तंग कर रहा था। जिससे परेशान होकर बेटी ने किले से छलांग लगाई है।
READ MORE: 9th क्लास की छात्रा ने किले से लगाई मौत की छलांग, घर से कोचिंग के नाम पर निकली, फिर उठा लिया खौफनाक कदम
वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनाई है। दरअसल यह कॉल छात्रा पुष्पा के किले से कूदने से कुछ देर पहले उसकी मां के मोबाइल पर आया था। कॉल करने वाले ने उनसे कहा था कि तुम्हारी बेटी आत्महत्या करने जा रही है, उसे बचा लो। इससे जाहिर है फोन करने वाले को पुष्पा के इरादे पता थे। लेकिन उसने पुष्पा को बचाने की कोशिश नहीं की।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी रही कि पुष्पा के साथ किले पर कौन गया था। इसलिए बहोड़ापुर से किले जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए गए हैं। लेकिन इनमें पुष्पा अकेली किले पर जाती दिखी है। लेकिन किले के ऊपर कैमरा नहीं होने से कुछ पता नहीं चला है। मृतक पुष्पा की मां को उसके आत्महत्या करने जाने की खबर देने के लिए फोन कॉल किसी युवती के नंबर से आया था। लेकिन उस पर बात किसी युवक ने की थी। नंबर के जरिए पुलिस अब उसे तलाश रही है।
घर से कोचिंग के नाम पर थी निकली
जानकारी के मुताबिक घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवा नगर रोड की है। सुसाइड करने वाली छात्रा का नाम पुष्पा यादव है। मृतिका नवमीं कक्षा की स्टूडेंट थी। बताया जा रहा है कि पुष्पा अपने घर में परिजनों को कोचिंग जाने की बात कहकर स्कूटी लेकर निकली थी। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने किले से छलांग लगा दी यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें