शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में दो विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज बैठक होगी। बैठक में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी।

सड़क दुर्घटना में आरक्षक घायलः मारपीट के आरोपी का एमएलसी कराने आ रहे थे, आरोपी भी घायल

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दोनों विधानसभा की कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का पैनल बनाया जाएगा। तीन-तीन नाम का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा। अगले दो दिन में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा। बताया जाता है कि बुधनी से पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, महेश राजपूत के नाम दौड़ में सबसे आगे है, वहीं विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है। बता दें कि बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने एवं वियजपुर सीट कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद खाली हुआ है।

कांग्रेस विधायक का भगवान भोलेनाथ को गाली देते वीडियो वायरलः बीजेपी बोली- ये है कांग्रेस की नशे की दुकान,

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः त्योहारी सीजन में भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेन निरस्त, कुछ की मार्ग परिवर्तित, देखें सूची

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m