शब्बीर अहमद, भोपाल। कश्मीर में चुनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करने से सियासत गरमा गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि 370 की बहाली पर पाकिस्तान कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भी इस पर बयान सामने आया है। 

MP के सीएम राइज स्कूल ने लहराया परचम, नवाचार के लिए विश्व के टॉप 3 स्कूलों में आया नाम, CM मोहन ने दी बधाई  

सीएम मोहन ने कहा कि “पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुले तौर पर कह रहे हैं कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त करने के संबंध में पाकिस्तान, कांग्रेस और एनसी की एक ही राय है। क्या यह गठबंधन पाकिस्तान ने कराया है? मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। शर्म की बात है, कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में जवाब देना चाहिए। उन्हें अपनी स्थिति का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही  है।”

पाक रक्षामंत्री ने क्या कहा था?

दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर कहा था कि पाक कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है। उन्होंने कहा, “हम अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं।”

पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने कार्यक्रम ‘कैपिटल टॉक’ में ख्वाजा आसिफ से पूछा कि शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने 370 और 35A की व्यवस्था की थी, और अब नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस कह रही हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए, तो 370 और 35A को बहाल करेंगे। इस पर ख्वाजा आसिफ ने कहा, “मुझे लगता है कि यह संभव है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों की मजबूत मौजूदगी है। कश्मीर की जनता भी इस मुद्दे पर काफी उत्साहित है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m