भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. आज से प्रारंभ बजट सत्र को लेकर इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि आज राज्यपाल का अभिभाषण हुआ, उसमें जनहित के मुद्दों का भाव था. ना महिलाओं पर अत्याचार पर बात थी, न किसानों की दुर्दशा पर बात थी, ना रोजगार पर बात थी, लेकिन इसके माध्यम से गुमराह करने की कोशिश की गई. कई बार प्रधानमंत्री का नाम इसमें लिया गया. आज हर वर्ग परेशान है. पहले तो हमारी बहने सुरक्षित नहीं थी, अब तो हमारी मासूम बच्चियाँ भी सुरक्षित नहीं है. 24 फरवरी राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दूंगा.

कांग्रेस विधायक दल संख्या बल में बहुत मजबूत है. हम सभी सदन में ज्यादा से ज्यादा समय दे. चर्चा में भाग लें. जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं. हमारी विधायक बहन कलावती भूरिया को डराने-दबाने की कोशिश की गई, लेकिन हम डरने -दबने वालों में से नहीं है. हम भाजपा की गुंडागर्दी का एकजुटता से मुकाबला करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि आज वही सच्चा जनसेवक जो जनता के दुख सुख में हर समय खड़ा रहता है. आज का युवा वर्ग बेहद समझदार, वह अंधभक्त नहीं बन सकता. वह सच्चाई को पहचानता है. आज कि राजनीति क्षेत्रीय मुद्दों पर ज़्यादा आधारित है. अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के नाम पर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है.

इस सत्र में बजट के माध्यम से भी भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने का काम करेगी. हम सब लोगों को चर्चा में भाग लेना है और इस जन विरोधी सरकार को कटघरे में खड़ा करना है. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र, प्रदेश के विकास के, जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाए. भाजपा सरकार में आज कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है. सभी परेशान हैं. झूठी घोषणाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. हमारे देश का किसान आंदोलन कर रहा है और खुद को किसान हितेषी बताने वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार भी प्रदेश में किसानों का दमन कर रही है. इन काले कानूनों का समर्थन कर रही है. यह बात हमें जन-जन तक पहुंचाना है.

कमलनाथ ने कहा कि आज बहन-बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएं हो रही है. मामा के राज में भांजियाँ सुरक्षित नहीं है. आज पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है. सरकार जनता को राहत देने के लिए करो में कमी नहीं कर रही है. इन सब मुद्दों को हमें सदन से लेकर सड़क तक उठाना है. इसके अलावा बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीज़ल में मूल्यवृद्धि, किसान आंदोलन के समर्थन में और जनहित के मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस 3 मार्च को विधानसभा का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करेगी.

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी बस हादसे को लेकर मृत परिवारों को सरकार की ओर से कम मुआवजा देने की बात उठाई और इस दर्दनाक हादसे के लिए शिवराज सरकार को दोषी बताया. कांग्रेस के कई विधायकों ने बैठक के दौरान अपने विचार रखे. उन्होंने सदन से संबंधित कई मुद्दों पर अपनी विचार रखे. बैठक के प्रारंभ में सीधी में हुए दुखद बस हादसे में मृत 54 लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.