ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार का विमान गुरुवार रात 9 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लैंडिंग के दौरान प्लेन किसी चीज से टकराने के कारण स्टेट प्लेन पलट गया. हादसे में सीनियर पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर, पायलट शिवशंकर जायसवाल और एक अफसर घायल हो गए. सभी को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विमान गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेकर आया था.
दरअसल यह विमान पहले अहमदाबाद से रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेकर इंदौर पहुंचा था. जहां अनलोडिंग के बाद बचे हुए डोज को लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन ग्वालियर में लैंडिंग से पहले ही प्लेन रनवे पर हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान सीनियर पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर ने समझदारी दिखाते हुए निर्धारित पॉइंट से 200 मीटर पहले ही प्लेन को रनवे पर डाल दिया. साथ ही उन्होंने स्पीड कम करते हुए विमान को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन प्लेन रनवे पर फिसलकर एक तरफ पलट गया.
हादसे के बाद जांच में जुटे अधिकारी
विमान से ग्वालियर और चंबल अंचल के लिए 71 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन के उतारे गए हैं. बाकी पैकेट जबलपुर के लिए हैं, जिसे जबलपुर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 6 सीटर स्टेट प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी खराबी के बाद पलटा गया. हादसे में सीनियर पायलट और को-पायलट घायल हुए हैं. हालांकि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं.
विमान का एक सप्ताह चला था मेंटेनेंस
बता दें कि करीब एक साल पहले विदेश से मंगाए गए 65 करोड़ रुपए कीमत के इस विमान को पिछले सप्ताह ही मेंटेनेंस के लिए खड़ा किया गया था. 100 घंटे की उड़ान भरने और होने वाली नियमित मरम्मत के बाद इसे एक- दो दिन पहले ही उड़ान के योग्य करार दिया गया था. इसके बाद से ही ये प्रदेश के कई शहरों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन, वैक्सीन सहित अन्य दवाएं पहुंचा रहा था.